महराजगंज रायबरेली ।
क्षेत्र स्थित डॉक्टर बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज बल्ला मे काशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अंबेडकर ग्रुप आप स्कूल्स के संस्थापक सुशील पासी ने कहा कि इस देश के सभी नागरिकों को सामाजिक,राजनैतिक,आर्थिक सभी प्रकार के अवसर मिले एवं कहा कि मान्यवर काशीराम साहब आधुनिक भारत के चाणक्य थे । जिन्होंने राजनीति में वंचित समाज को भी समान भागीदारी दिलाई भारत में राजतंत्र व धन तंत्र को खत्म कर लोकतंत्र को चरितार्थ किया । संपूर्ण भारत में महात्मा बुद्ध व बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया इतना ही नहीं राजनीति में वंचित शोषित समाज को हुक्मरान बनाया व सत्ता की भूख पैदा की। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रबंधक सुनील कुमार,प्रधानाचार्य सुकृत कनौजिया, परीक्षा प्रभारी राधेश्याम मौर्य,अरुण कुमार,प्रदीप कुमार, विवेक कुमार, गायत्री प्रजापति, पवन कुमार, आरकेपी,अनुराग वर्मा, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
अंबेडकर इंटर कालेज बल्ला मे काशी राम साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया