लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग इन दिनों अवैध कनेक्शन धारी और कटिया लगाकर बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ रखा है आज इसी कड़ी में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रातः काल ही सिसेडी कस्बे सहित निगोहा मदाखेड़ा मोहनलालगंज मे ताबड़तोड़ अभियान चलाया और छापेमारी कर कटिया लगाकर बिजली जला रहे। 37 उपभोक्ताओं को पकड़ा जिससे कटिया लगाकर बिजली उपभोग कर रहे थे। उपभोक्तओं में हड़कंप मच गया। इस अभियान में एसडीओ व मोहनलालगंज जेई राजेश वर्मा के साथ निगोहा जेई सचिन श्रीवास्त व एसडीओ सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कटिया लगाकर बिजली जला रहे उपभोक्ताओं का चालान किया गया।
अवैध बिजली कनेक्शन वालों के खिलाफ विभाग की छापेमारी