भाजपा नेता के माध्यम से रेलमंत्री को सौपा ज्ञापन


रायबरेली- ग्रामसभा थुलरई,गौरा उबरनी,गौरा उबरनी,दुर्गा गंज जफरापुर गांव के निवासियों ने भाजपा नेता अतुल सिंह को रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में अनुरोध किया है कि उबरनी  रेलवे स्टेशन से दक्षिण डलमऊ की तरफ गेट न 14सी जनपद रायबरेली उत्तर प्रदेश  पर खम्भे गाड़ कर मनहेरू दुर्गागंज मार्ग को गेट लगाकर खुलवाने का अनुरोध  किया है।ग्राम वासियों ने बताया मनेहरू दुर्गागंज मार्ग अत्यंत पुराने समय से कायम है उस मार्ग में रेलवे क्रासिंग से दक्षिण की और बसे ग्राम वासियों का यही एक मात्र सम्पर्क  मार्ग है। वर्ष 1968-69 में चकबंदी के नक्शे में भी यह मार्ग प्रदर्शित है ।गौरा उवरनि ग्राम के अधिकांश कायस्थ कारों की कृषि भूमि रेलवे लाइन के पश्चिम ओर है मार्ग अवरूद्ध हो जाने के कारण किसानों को अपनी कृषि कार्य में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साधन कृषि यंत्र ट्रेक्टर आदि ना  पहुंच पाने के कारण कृषि कार्य बाधित हो रहा है ।जनहित की समस्या को देखते हुए यहां पर गेट लगवाने व् खुलवाने का  अनुरोध किया गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राम नाथ यादव प्रधान ,कोकिला सिंह प्रधान, गीता देवी प्रधान, गयादीन, सत्यम सिंह, रामनारायण ,अंकुर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, जियालाल, मनोज कुमार, संतोष सिंह, आनंद कुमार यादव जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।