बछरावां रायबरेली- बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्दी खेड़ा मजरे से सेंहगो खानपुर गांव में बीती रात दहेज प्रताड़ना से पीड़ित नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
सनद हो बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्दी खेड़ा मजरे सेहंगो खानपुर गांव निवासी राममिलन के लड़के संदीप उम्र 24 वर्ष की शादी 4 माह पूर्व रामपुर पांडे थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी निवासी शिव बालक की लड़की मानसी उम्र 22 वर्ष के साथ हुई थी। मानसी के पिता शिव बालक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसने अपनी क्षमता के अनुसार लेनदेन कर अपनी बिटिया मानसी की शादी की थी लेकिन ससुराल पक्ष शादी के बाद से लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहा था और मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था मोटरसाइकिल ना देने के चलते बीती रात पति संदीप, ससुर राममिलन, सास फुलमासा व देवर सुशील कुमार ने मानसी का गला दबाकर हत्या कर दी और उसे घर के छत की धन्नी से लटका दिया। क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
दहेज प्रताड़ना में विवाहिता की गला दबाकर हत्या