लखनऊ मोहनलालगंज नगराम थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर ने दीपावली के उपलक्ष्य में भजा खेड़ा गांव में जाकर गांव के लोगों को मिठाइयां वितरित की और गांव के लोगों को आपस में भाईचारा व स्वच्छता कायम रखने का नया संदेश दिया और नगराम थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को शराब छोड़ने के लिए भी आग्रह किया नगराम थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर ने गांव के लोगों से कहा कि आप लोग शराब छोड़ कर नई जिंदगी जीने की शुरुआत करो क्योंकि शराबियों के घर अक्सर शराब की लत के कारण बर्बाद हो जाते हैं इसलिए आप लोग शराब छोड़ कर एक नई जिंदगी जीने की शुरुआत करो इससे आप लोगो के घरों में खुशी फिर से वापस आ सकती है।
और थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर ने सभी लोगों से गांव को साफ सुथरा रखने की भी अपील की और साथ ही भजा खेड़ा गांव के लोगों से अपने अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए भी निवेदन किया उन्होंने बताया कि शिक्षा अहम है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं क्योंकि जब शिक्षा होगी तभी लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सकेंगे और तभी लोग बुराइयां छोड़कर अच्छाई की ओर कदम रखेंगे और नगराम थानाध्यक्ष ने गांव के प्रधान मनोज कुमार से भी कहा कि आप गांव में सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा शौचालय व सरकारी हैंडपंप दे क्योंकि गांव की जनता ने आपको एक अच्छा प्रतिनिधि इसीलिए चुना है।
कि गांव के लोगों की मदद हो सके इसलिए आपको आगे आकर गांव के लोगों की मदद करनी है और थानाध्यक्ष ने गांव के लोगों से कहा कि आप लोग गांव में टीम बनाकर शराब बनाने वालों के खिलाफ खुद आगे आकर लड़ाई लड़े और उनके उपकरण नष्ट करें इसमें पुलिस 24 घंटे आप लोगों के साथ है आप लोग किसी भी समय हम से सीधे बात कर सकते हैं हमारी पुलिस टीम पहुंच कर आप लोगों की पूरी मदद करेगी,और जिन लोगों को शौचालय व सरकारी हैंडपंपों की जरूरत हो तो भी आप लोग हम से सीधे बात कर सकते हैं हम आप लोगों की पूरी मदद करेंगे नगराम थानाध्यक्ष की इस पहल से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है गांव के लोगों ने बताया कि पहली बार ऐसा थानाध्यक्ष हम लोगों ने देखा है। जो गांव के लोगों के बीच जाकर बच्चों, नौजवानों, बुजुर्गों और महिलाओं को मिठाईयां वितरित की है नगराम थानाध्यक्ष की इस पहल से गांव के बूढ़े, बच्चे, नौजवान और महिलाएं सभी लोग बहुत खुश हैं सभी लोग नगराम थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं गांव के लोगों ने बताया कि ऐसी दीपावली और इतनी ज्यादा खुशी हम लोगों को पहली बार नगराम थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर के हाथों से नसीब हुई है इस मौके पर नगराम थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर, एसएसआई राजेश यादव, एसआई राजेंद्र, सिपाही मोहम्मद याकूब, महिला कांस्टेबल सपना, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, शांति देवी, अवधेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, राकेश कुमार, आदि गांव के बूढ़े बच्चे नौजवान इस मौके पर मौजूद रहे।