कैबिनेट मंत्री ने किया निजी प्रतिष्ठान का उद्घाटन


बछरावां रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बछरावां में एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए थे यहां पर उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि व्यापारी वर्ग द्वारा कठिन परिश्रम के माध्यम से ही सफलता की सीढ़ी चढ़ी जा सकती है सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है वहां पर उपस्थित युवाओं से आवाहन किया की युवा स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर व देश की तरक्की में सहायक बन सकते हैं अपने व अपने परिवार के जीवन स्तर को  ऊंचा कर सकते हैं और  देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं वही प्रतिष्ठान के मालिक अशोक यादव ने बताया उनके द्वारा कई वर्षों से क्षेत्र के ग्राहकों  को स्वादिष्ट व  गुणवत्तापूर्ण मिठाइयां व ग्राहकों की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए कटिबद्ध है इस शुभ अवसर पर अनुज शुक्ला ,राजाराम यादव, शिवसागर यादव, संदीप, सत्रोहन मौर्य आशीष ,अजीत सिंह, बाबूलाल यादव ,लाला, अखिलेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि  उपस्थित रहे।