मड़ियांव में अजगर साँप निकलने से मचा हड़कंप

लखनऊ। मड़ियांव में अजगर साँप निकलने से मचा हड़कंप।


कृष्णा बिहार कॉलोनी निवासी रमेश भाई पटेल के घर मे निकला अजगर साँप।


कृष्णा बिहार कॉलोनी सीतापुर रोड सेवा हॉस्पिटल के पास निकला अजगर साँप।


परिवार वालो ने दी डायल 100 पर सूचना।


डायल 100 ने NGO चलाने वाले प्रदीप कुमार पात्रा को दी सूचना।


प्रदीप कुमार पात्रा ने मौके पर पहुँच कर किया अजगर को क़ब्ज़े में।


लगभग 5 फ़िट लम्बा था अजगर साँप।