मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर में 4 घायल


बछरावां रायबरेली 21 अक्टूबर बछरावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इचौली ग्राम सभा में बछरावा मौरावा मार्ग पर एक साइकिल सवार बालिका की मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें  4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार यादव पुत्र शंकर यादव अपनी पत्नी नीलम यादव एवं पुत्री आरती यादव निवासी हैदर गढ़ बाराबंकी के साथ मोटरसाइकिल से मौरावा की ओर जा रहे थे तभी सामने से इचौली के पास विद्यालय जा रही जाफरी पुत्री अफसर अली की मोटरसाइकिल से आमने सामने से टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया है।