बछरावां रायबरेली। नगर के मुख्य चौराहे पर शिव ग्रामोद्योग विकास समिति लखनऊ के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हैंडबिल, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर व टेण्ट लगाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्रवासियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मंत्र का पाठ पढ़ाया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के रिजनल मैनेजर कैलाश राम थे। उन्होंने बताया कि इस संस्था ने उक्त आयोजन के लिए बछरावां कस्बे का चयन करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है क्योंकि बछरावां क्षेत्र एक दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में आता है यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नुक्कड़ नाटक के मुख्य कलाकार सुरेंद्र, दीपक, सीमा, सरोज, शालिनी और रंजीत रहे। संस्था के सचिव हरीश चौरसिया ने बताया इस कार्यक्रम का शुभारंभ 30 मार्च 2019 को हुआ था जिसमें बछरावां सहित शिवगढ़, महाराजगंज, हरचंदपुर, रायबरेली में विद्यालय, रेलवे स्टेशन व कस्बों के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में स्थानीय तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य तौर पर राम सजीवन चौधरी एडवोकेट, कैलाश गौतम, हेमंत कुशवाहा, हृदय नारायण श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, अवधेश कुशवाहा, विजय मौर्य, संदीप चौरसिया, सुनील चौरसिया, दीपक प्रजापति, अशोक यादव, संदीप यादव सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा। कार्यक्रम के समापन में रीजनल मैनेजर व संस्था सचिव हरीश चौरसिया द्वारा वहां पर उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई।
नुक्कड नाटक के माध्यम से क्षेत्र वासियो को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा मंत्र