फेनेस्टा ओपन: दलविंदर और जगमीत कौर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

पूर्व चैंपियन दलविंदर सिंह ने फेनेस्टा ओपन टेनिस के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि जगमीत कौर ने भुवना कल्वा को हराकर महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई। छठी वरीयता प्राप्त दलविंदर ने इशाक इकबाल को लगातार सेटों में 7-6, 7-5 से शिकस्त दी। अब उनका सामना निक्की पूनाचा से होगा जिन्होंने प्रज्वल देव को मात दी।

पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल में आर्यन गोविस का सामना कुणाल आनंद से होगा। कुणाल ने क्वॉर्टर फाइनल में सिन्हा को 6-3, 7-6 से मात दी जबकि गोविस को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। गोविस ने क्वॉर्टर फाइनल में प्रबोध को 6-3,6-7,6-3 से हराया।