-विधायक कुलदीप सेंगर व अतुल सेंगर ने पेरोल पर परियर घाट पहुंच किया अंतिम संस्कार
- दिल का दौरा बताया गया मौत की वजह
-अंतिम संस्कार में सांसद साक्षी महराज समेत कई विधायक रहे शामिल
उन्नाव।तिहाड़ जेल में बंद आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।भाई के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल पर कुलदीप सेंगर व अतुल सेंगर जेल से भारी पुलिस बल के साथ परियर घाट पहुंचे जहां हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम पहले से ही मैजूद था।मांखी गांव निवासी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई मनोज सिंह सेंगर को शनिवार की रात को दिल का दौरा पड गया जिन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मौत की खबर की सूचना रविवार को गांव पहुंची तो समर्थकों की भीड जुटने लगी शव का अतिंम संस्कार करने के लिए विधायक के वकील ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पैरोल मांगी जिस पर सोमवार को चौबीस घंटे तक की पैरोल मिलने पर तिहाड़ जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर व अतुल सेंगर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार के लिए परियर घाट पहुंचे और अंतिम दर्शन कर रिति रिवाज के अनुसार शव का अतिंम संस्कार कर दिया गया।अंतिम संस्कार में सांसद साक्षी महाराज,सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर,सदर विधायक पंकज गुप्ता,बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ब्लाक प्रमुख अरुण सिंग सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय नेता व समर्थकों का मजमा घाट पर लगा रहा।