बछरावां रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेशपुर मजरा तद्दीपूर गांव में सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुनील कुमार यादव(27) पुत्र समर बहादुर यादव को घर में सोते समय सर्प ने काट लिया सर्पदंश की जानकारी होते ही सुनील ने अपने परिजनों को दी मामले की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में बछरावा सी एच सी बछरावां लेकर पहुंचे जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।