__बछरावां रायबरेली- -स्थानीय थाने मे नवरात्रि की अष्टमी के शुभअवसर पर थाना प्रभारी रवेन्द्रसिंह सिंह ने अपने अधीनस्थो के साथ सर्वप्रथम हवन पूजन किया, तद्परान्त छोटी छोटी कन्याओ को बैठा कर भोजन कराया।बताते चले मौजूदा थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह धार्मिक अनुष्ठानो मे खासारूचि रखते है। नवरात्रि मे देवी मां स्वरूपा कन्याओ को सम्मान पूर्वक भोजन कराने की प्राचीन परम्परा है।इस प्रकार के अनुष्ठान मे कन्याओ को भोजन के उपरान्त उपहार आदि भी प्रदान किया जाता है। इसी परम्परा के अनुसार आज स्थानीय थाना परिसर मे कन्याभोज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर इन्सपेक्टर यदुवीर सिंह , उपनिरीछक शिवनंदन , संजयसिंह , जागेश्वर यादव , सत्येन्द्र , जयकुमार हेड कांस्टेबल अंकुर प्रमोद उपाध्याय, वेद त्रिपाठी , भूपेन्द्रसिंह , शुशील यादव , अशोक , कविता , सरिता कंचन साहू सहित छेत्र के कुछ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शारदीय नवरात्रि के अष्टमी के शुभअवसर पर थाने मे कन्याभोज कार्यक्रम आयोजित