बछरावां रायबरेली 21 अक्टूबर बछरावां क्षेत्र के कन्नावा गांव में मुड़िया डीह आश्रम में हर वर्ष की भांति लगने वाले विराट मेले व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दंगल प्रतियोगिता में गैर प्रांतों से आए हुए पहलवानों ने दांवपेच का प्रयोग कर एक दूसरे को पटखनी दी प्रतियोगिता में आजमगढ़ गोरखपुर अयोध्या बलिया बनारस जौनपुर लखनऊ सहित कई जिलों के 75 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया महिला कुश्ती में राष्ट्रीय चैंपियन सोनम गया बिहार व सरिता गोरखपुर के बीच में हुई जिसमें सरिता ने दंगल केसरी का खिताब जीता पुरुष पहलवानों की कुश्ती में झबरा के राहुल व हरियाणा के शेर सिंह के बीच हुई इसमें शेर सिंह ने दंगल केसरी का खिताब जीता दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत व मुड़िया डीह आश्रम के महंत श्री कृष्ण गुरु जी ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कराया दंगल मशहूर पहलवान सुरेंद्र पाठक ने रेफरी की भूमिका निभाई इस अवसर पर हजारों दर्शकों ने दंगल व मेले का लुफ्त उठाया।