विवाहिता से छेड़छाड़ मुकदमा हुआ दर्ज 


लखनऊ ।  मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टिकरा मजरा कल्ली पूरब निवासी एक महिला ने मोहनलालगंज गंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने घर पर घरेलू कार्य कर रही थी ,और घर पर अकेली थी तभी गांव के ही राहुल पुत्र महेश निवासी टिकरा ने उसे बदनियति से दबोच लिया  ।  और जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो  उसको बुरी तरह मारा-पीटा महिला ने बताया कि इस समय व गर्भवती  हैं,  और उसके पेट और शरीर में गंभीर रूप से काफी चोटें आई हैं जबकि आरोपी बदमाश और दबंग टाइप का व्यक्ति है । और अक्सर उसको शराब पीकर नशे में मदहोश होकर गंदी गंदी गालियां   देता है साथ ही महिला ने बताया कि आरोपी राहुल अवैध असलहा भी लिए था ,और उसे धमका भी रहा था और आरोपी से उसे अपनी जान का खतरा भी है । महिला द्वारा दी गई लिखित व मौखिक तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस द्वारा आरोपी राहुल के खिलाफ आईपीसी की  संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उक्त मामले की जांच व पड़ताल के साथ पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है ।