चोर चोरी करने में मस्त पुलिस मौन रहने के लिए ब्यस्त

 


ऊंचाहार रायबरेली आइए आपको एक ऐसी जगह का हाल बताते हैं यहां पर चोरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है यहां पर एक न एक चोरी आए दिन होती रहती है यहां पर चोरों का आतंक इतना बुलंद है कि पुलिस की कोई खौफ नहीं है क्योंकि यहां की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है यहां पर पिछले कुछ दिनों पहले यही सवैया तिराहा पर कई चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस उसमें कोई कार्यवाही नहीं करती है और चोरी की एक बहुत ही बड़ी घटना की बात करे तो पीछे कुछ महीने पहले की बात है एक ही गांव में चार घरों को चोरों ने एक ही रात में चार घर लूट लिए थे जिसमें भी ऊंचाहार पुलिस कुछ नहीं कर पाई एक भी चोर गिरफ्तार नहीं हुए इसीलिए चोर मौज से घूम रहे हैं इनको किसी का भी भय नहीं है ऐसे एक मामला फिर हुआ फिर वही सवैया तिराहा की घटनाएं यहां पर दो दुकानों में लगातार चोरी की गई है पुलिस केवल आती है और खाना पूर्ति करके चली जाती है आज तक चोरों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है यह मामला ऊंचाहार का है यहां पर चोरों ने बीती रात में दीवाल की सेंध काटकर जुबेर खान पुत्र मोहम्मद सलीम ग्रामसभा हसन कोतवाली ऊंचाहार व अखिलेश पुत्र उपेंद्र निवासी जगदीशपुर बिहार के रहने वाले हैं इन दोनों की दुकान ऊंचाहार कोतवाली के अंतर्गत आता है इन दोनों पीड़ितों की दुकान में बीती रात 30/10/2019 की रात अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर आदिल फुटवियर से लगभग ₹8000 का सामान व ₹250 की नगदी उठा ले गए साथ ही अखिलेश की फल की दुकान से दो हजार की नगदी लगभग ₹6000 का फल उठा ले गए। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऊंचाहार में इतनी चोरी की वारदात कैसे हो रही हैं और क्यों हो रही हैं और किसके सह पर हो रहे हैं और यह चोर पकड़े क्यों नहीं जा रहे यह सब सारा संकेत पुलिस के ढीले रवैया के कारण सवाल उठ रहा है अब देखना यह रह गया है कि इस वारदात मे चोर पकड़े जाते हैं या फिर मामले को दबा दिया जाता है।