लूट गैंगः परीचैक से चुनते थे शिकार, जेवर टोल के बाद करते थे वार


एक्सप्रेस वे पर सवारी बनकर लूट करने वाले गिरोह की पुलिस से मुठभेड



-पुलिस ने एक महिला सहित गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार



-दो स्विफ्ट डिजायर गाडी, सोने के आभूषण और तमंचे बरामद किये

मथुरा। मथुरा पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर सवारी बन कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी सामिल है। गिरोह के कब्जे से दो स्विफ्ट डिजायर गाडी, सोने के आभूषण और तमंचे बरामद किये हैं।  
प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील प्रदीप कुमार ने बताया कि रात को चैकिंग के दौरान टीम को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस वे पर लूटपाट करने वाला गैंग किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। इसके बाद गन्दे नाले की पुलिया के पास ग्राम पारसौली की तरफ यमुना एक्सप्रैसवे के सर्विस रोड पर गैंग से पुलिस की मुठभेड हुई। रात के करीब 9ः45 बजे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए।
रवि शर्मा पुत्र सभाष चन्द शर्मा निवासी रायपुर थाना जवां जिला अलीगढ हाल निवासी 38 पीएसी रामघाट रोड माल के सामने थाना व कस्बा क्वार्सी अलीगढ, हेमन्त फौजदार पुत्र दीपचन्द स्थायी निवासी सिन्सिनी थाना डींग राजस्थान हाल निवासी मोहल्ला नई बस्ती राणव टीला कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ, खोना उर्फ चन्द्रवती उर्फ चंचल पत्नी दीपक उर्फ धर्मेन्द्र निवासी जरतौली मोड कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ, कपिल पुत्र मुनेश निवासी जरतौली मोड कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ तथा हिम्मत पुत्र जल सिंह निवासी जरतौली मोड माधोनगर कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ को गिरफ्तार कर लिया। रवि और हेमंत के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत हैं। इनके कब्जे से दो स्विफ्ट डिजायर गाडी, दो सोने की चैन, एक अदद बैग लूटा हुआ व लूटा हुआ ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस, दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर और 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। 13-14 अक्टूबर को की रात को एक्सप्रैसवे पर लूटी गयी कार व सोने के आभूषण में से कार व आभूषण बरामद हुये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर महिला खोना उर्फ चन्द्रवती सहित तीन अन्य अभियुक्त कपिल व हिम्मत को कस्बा जटटारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से  एक अदद लूटा हुया बैग तथा ड्राईवर का ड्राईविग लाईसेंस बरामद हुआ है।