किसी बात को लेकर पति पत्नी मे हुआ था विवाद
उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मौलवीखेडा मे किसी बात को लेकर पति पत्नी मे विवाद हो गया। विवाद से परेशान होकर महिला ने बाग में लगे नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मौलवीखेड़ा गांव निवासी रामप्यारी 36 का बीस वर्ष पूर्व हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गजाखेड़ा गांव निवासी राकेश के साथ विवाह हुआ था। पति राकेश मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद रामप्यारी ने मायके पक्ष के भाई सर्वेश व मां रुकमीना को मामले की जानकारी दी। मां व भाई ससुराल पहुंचे और समझौता करवा कर रामप्यारी को शाम मौलवीखेड़ा मायके ले आए थे। शुक्रवार की सुबह शौचक्रिया को खेत निकली नाराज रामप्यारी ने बाग में लगे नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों में गुड्डू, विपिन और बेटी आशनी को छोड़ गई है। मायके पक्ष से अभी तक कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है।