बछरावां/रायबरेली 01 नवम्बर । क्षेत्र के बहादुर नगर गांव में बीती रात 8:00 बजे संतोष कुमार की उम्र (35) जिसने घर की संदिग्ध परिस्थितियों को देखकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारी जनों को जानकारी होने पर आनन फानन तुरंत उनके भाई संदीप कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुर नगर गांव का रहने वाला संतोष कुमार 35 वर्ष पुत्र अनिल कुमार बीती रात खाना खाने के बाद फांसी लगा ली। पिता अनिल कुमार दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं रात में सूचना मिलने पर गांव पहुंचे। तो उनको गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि आपके बेटे ने फांसी लगा ली संतोष कुमार की शादी 2013 मैं हुई थी उनके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं अब वह बच्चे कैसे रहेंगे यही सोचकर रो-रोकर उनकी पत्नी का बुरा हाल है।किन विषम परिस्थितियों में संतोष कुमार ने फांसी लगाई अभी उन कारणों का पता नहीं लग पाया है।
उसकी मौत से सगे संबंधियों तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने लगाई फांसी