जर्जर मार्ग से राहगीरो का निकलना हुआ दूभर
सफीपुर,उन्नाव। जिले की कुछ सडकों सहित कई ग्रामीण क्षेत्रो की सडकें बदहाल है। सडको पर बडे बडे गड्डों पर चलना मुश्किल है। यूपी में योगी सरकार के कुर्सी संभालते ही सूबे की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान जारी किया गया था। तब सड़कों को दुरुस्त करना सरकार की प्राथमिकता में था। इसीलिए आनन-फानन में अधिकारियों को निर्देश देकर प्रदेश की सडको को गड्डा मुक्त करवाया गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सडको की हालत अभी भी दयनीय है। सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर योगी सरकार ने दावा किया कि सूबे की सभी सड़कें गड्ढामुक्त हो गई हैं।लेकिन सरकार का दावा हावा हवाई साबित होता नजर आ रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों की सडके ज्यों की त्यों बनी हुई है।
विकास खण्ड क्षेत्र में दर्जनों सडके बडे बडे गड्डों में तब्दील हो गयी है। सफीपुर परियर सम्पर्क मार्ग पर जगह जगह गड्डे और गिट्टी बिखरी नजर आने लगी है।जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गड्डों के बीच जहां लोग लडखडाते हुये आवागमन कर रहे है, वही आये दिन लोग गिरकर घायल भी हो रहे है। इसके अलवा कटरी क्षेत्र के कई गांवो को जोडने वाली दर्जनों सडकों की हालत दयनीय बताई जा रही है।
एक साल पूर्व बनी थी सडक तहसील सफीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत अंधेलिया चैराहा से किशनपुर टडवा गांव तक बनी सडक एक साल भी नहीं टिक पाई।स्थानीय लोगो के अनुसार सडक का निर्माण लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था।वर्तमान में सडक क्षतिग्रस्त हो चुकी है।पानी क्रास के लिये पडे हुये नलों पर पडी सडक धस चुकी है।जिससे लोगो को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी एक्सियन ने बताया कि खराब सडक का सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी जायेंगी। संस्तुति मिलने पर क्षतिग्रस्त सडक का निर्माण कराया जायेगा।