स्पेशल को बनाया सुविधा तो किराया 5700 के पार
 

लखनऊ। मुम्बई के लिए लखनऊ से वापसी पर स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने सुविधा ट्रेन बना दिया। इससे ट्रेन का किराया तेजी से बढ़ गया। सुविधा बनते ही ट्रेन के एसी चेयरकार का किराया 4,545 हो गया तो थर्ड एसी का पांच हजार के पार चला गया। सेकंड एसी का किराया 5,745 हो गया। वहीं, किराया बढऩे पर यात्रियों ने ट्रेन में टिकट ही बुक नहीं कराए। इससे ट्रेन में 200 से अधिक सीटें खाली रह गईं। ट्रेन में एसी सेकंड में 45, थर्ड में 217 और चेयरकार में 55 सीटें खाली रहीं। दूसरी तरफ, मुम्बई जाने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग बढऩे पर बुकिंग बंद ( रिग्रेट) हो गई।