ट्रैक्टर हटाने को लेकर दबंगों ने किसान पर धारदार हथियार से किया हमला 

 
कानपुर। चौबेपुर में दो पक्षों के बीच ट्रैक्टर हटाने को लेकर जमकर मारपीट हुई है। साथ ही दबंगों ने एक किसान के परिवार के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।  
चौबेपुर के कुर्मीखेड़ा गांव निवासी किसान नीतेश कुमार कटियार (25) पुत्र सर्वेश कुमार  सोमवार दोपहर घर के पास ही अपने ट्रैक्टर में आलू लदवा रहे थे। इस दौरान वहाँ से उसी गाँव के रहने वाले ब्रजेश कुमार पुत्र राम पाल गुजर रहे थे। ब्रजेश ने नीतेश से ट्रैक्टर हटाने को कहा,जिस पर नीतेश ने आलू लदवाने के बाद ट्रैक्टर हटाने की बात कही। इस बीच दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद ब्रजेश ने हंसिया से नीतेश पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया। इस दौरान वहां इकट्ठा हुए दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोगों के गंभीर चोट आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चौबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है,जहां से डाक्टरों ने सभी घायलों हैलट अस्पताल रेफर किया है। एसओ चौबेपुर राकेश कुमार ने बताया कि, ट्रैक्टर हटाने को लेकर गाँव के ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान नीतेश व उसकी माँ अनीता,ब्रजेश,ज्ञानप्रकाश व रामदुलारी को चोटें आई है। दोनों पक्षों की तरफ से अगर तहरीर आती है तो कार्यवाई की जाएगी।