भोजपुरी कलाकार ने झांसा देकर युवती से किया प्रेम विवाह

-गर्भवती होने पर की पिटाई हो गया गर्भपात तो घर से भगाया, पुलिस पर तहरीर बदलवाकर केस दर्ज करने का आरोप।

 

-पीड़िता के न्यूड फोटो वीडियो वायरल करने की आरोपी दे रहा धमकी

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाकर प्रेमविवाह करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद जब गर्भवती हो गई तो पति उसे मारने पीटने लगा और दहेज़ की मांग करने लगा। मांग ना पूरी होने पर शारीरिक शोषण के साथ मानसिक शोषण करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि आपराधिक छवि के पति की इन्तहा उस वक्त पार हो गई जब उसने पेट पर लात मारकर उसे पीटा इससे उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद पीड़िता अपने घर चली गई। आरोप है रास्ते में मिलने पर पति ने उसका मोबाईल छीन लिया और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसके जेवर और एटीएम कार्ड भी छीन लिया। जब पीड़िता थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो पुलिस ने पहले तो उसे टरकाया लेकिन बाद में काफी प्रयास के बाद तहरीर बदलवाकर दहेज़ उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस केस दर्ज कर शांत बैठ गई। पीड़िता का कहना है कि उसे अपहरण कर जान से मारने की धमकी मिल रही है। महिला का आरोप है कि पति उसके न्यूड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एसएसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही उसने फेमिली कोर्ट की भी शरण ली है। पीड़िता की वकील जेबा खान ने बताया कि एक पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन पुलिस उसके पति को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का पति भोजपुरी कलाकार है, वह पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसने पीड़िता को झांसा देकर शादी कर ली अब उसका उत्पीड़न कर रहा है। 

 




पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, पीड़िता मड़ियांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका कहना है कि उसके पति सुमित कुमार गुप्ता ने मुझसे 10 फरवरी 2019 को आर्य समाज मन्दिर अलीगंज लखनऊ में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद मैं गर्भवती हुई तो मेरे पति जबरदस्ती मेरी इच्छा के खिलाफ मार-पीट कर मेरा गर्भपात करवा दिये। जिसकी रसीदे मेरे पास मौजूद है। कुछ दिनो से मेरे पति का रवैय्या मेरे प्रति बहुत बदल गया तथा मुझे अलग अलग जगाहो पर किराये पर कमरा लेकर रखने लगे। मेरे द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि मेरा पति सुमित कुमार गुप्ता पहले से ही शादीशुदा है तथा उसकी पहली पत्नी गर्भवती है। मैं विवाह प्रमाण पत्र में लिखित पते पर अपनी पति के मूल निवास पर पहुँची तो वहाँ पर मेरे पति के पिता राघवराम, माता शीला देवी, बहन मुन्नी धहन, कोमल, पहली पत्नी राधा मौजूद थे, जिन्हे मैने पूरी घटना से अवगत कराया। तो वह सभी लोग बोले कि मुझे सब मालूम है। तुम्हारे व सुमित के बारे में और उन लोगो ने मुझे माँ बहन की भट्दी भद्दी गालियाँ देने लगे। तथा मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए धट्का मार कर घर से बाहर निकाल दिया। जिससे यह जात होता है कि यह मेरे पति तथा उसके प्रिवार वालो की सोची समझी चाल है। मेरे पति को जब यह पता लगा तो उसने अपने चाचा विन्देश तथा दोस्त अमित के साथ मिलकर मुझे बहुत मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे जान से मारकर नाले में फेंक देंगे। मेरे पति ने धमकाकर मेरी दो सोने की अगँठी 1 नाक की सोने की नथ 2 सोने के कान वाले झाले तथा मेरी एटीएम कार्ड छीन लिए। मेरे मना करने पर मुझे फिर से मारा पीटा तथा यह भी पतां लगा है कि उसने मेरा सोने का सामान बेंच दिया है तथा सामान गिरवी रख कर लोन ले लिया है तथा एटीएम से पैसे भी निकाल लिये है। अब मेरे पति मुझसे कोई सम्पर्क नही रख रहे। पीड़िता का कहना है कि पति को फोन करने पर वह मुझे धमकी देता है कि मैं तुम्हे जान से मरवा दूँगा। महिला का आरोप है कि पति उसके न्यूड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि 17 अक्टूबर 2019 की शाम करीब 7:30 बजे वह इन्जीनियरिंग कालेज मन्दिर के पास मार्केट कर रही थी तभी मेरे पति सुमित गुप्ता ने अचानक आकर मेरा हाथ खीवते हुये मन्दिर के पीछे ले गये तथा मेरा फोन छीनकर तोड़ दिया और मेरा गला दबाकर मारा और मेरे बाल नोचकर लात-घूसो से मारा। मैं विल्लाई तब आस-पड़ोस के मौजूद लोगो के आने पर मुझे धमकी दी कि अपने गुकदमें में समझौता कर लो वरना तुम्हें जान से मार दूँगा। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। मेरे फोन में सुमित के विरूद्ध आवश्यक साक्ष्य थे। मेरे पति सुमित गुप्ता ने मुझे धोखा देकर मुझसे शादी की। जिसके संवध में थाना-मड़ियाव में मुकदमा दर्ज है। घटना घटित होने पर मैने अपनी सहेली के फोन से 100 नम्बर डायल किया था। पीड़िता का कहना है कि इस घटना का थाना जानकीपुरम की पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया परन्तु कोई आवश्यक कार्यवाही नही की गयी। मेरे पति से मुझे जान माल का खतरा है। तथा किसी समय भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पीड़िता की वकील जेबा खान ने बताया कि विपक्षी लगातार पीड़िता को धमकी दे रहा है कि वह मडियांव के मुकदमें में सुलह कर ले नहीं तो वह उसको मारकर उसकी लाश को गायब करा देगा। पीड़िता की माने तो सुमित गुप्ता पैसे वाला दंबग अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकता है।