लखनऊ। गोमतीनगर थाने में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी पर पत्नी ने प्रताड़ित करने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपित दो बेटियों को भी प्रताड़ित करता था। आरोपित पत्नी व बेटियों पर शक करता है और खाने में हानिकारक पदार्थ मिला देता है।
पत्नी और बेटियों का फोन हैक
महिला का आरोप है कि खाने में गलत सामग्री मिलाने से तीनों की तबीयत बिगड़ी रहती है। पूर्व में की गई शिकायत पर दोनों में समझौता हो गया था। हालांकि, अब पति महिला के फोन हैक करके रखते हैं और घर व अन्य स्थानों पर गुप्त कैमरे लगा रखे हैं।
जलाने का भी आरोप
आरोपित लेजर से उनके व बेटियों के शरीर जलाने की कोशिश करता है। सीओ गोमतीनगर संतोष सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपित अधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। उस पर लगाए गए आरोपों की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़िता बिहार के एक पूर्व विधायक की बेटी हैं।