लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा मोहनलालगंज प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया वितरण करते हुए नगराम थाना के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सोनकर ने बच्चों से कहा बच्चों इस स्वेटर को प्रतिदिन विद्यालय पहन कर आना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आप सभी के लिए निशुल्क ड्रेस निशुल्क स्वेटर नि:शुल्क शिक्षा जैसी योजनाएं ला रही है जिसमें आप सभी को लाभ उठाना है । तथा विद्यालय से अच्छी शिक्षा लेकर अच्छे-अच्छे पदों पर जाना है तभी समाज का भला होगा जब आप सभी पलकर समाज के लिए अच्छे-अच्छे कार्य करेंगे तभी देश विकास करेगा आप सभी की सुरक्षा और सेवा के लिए हम सभी हर वक्त तैयार है तथा चाइल्ड हेल्पलाइन जिसका नंबर 1098 है किसी भी प्रकार की कठिनाई में आप इसको मिला सकते हैं आपकी हर संभव मदद की जाएगी बच्चों आप सभी को बताते चलें की हम भी परिषदीय विद्यालय से पढ़े हैं और आज इस पद पर कार्यरत हैं बच्चों इसी तरह आपको भी मन लगाकर पढ़ाई करनी है जिससे आप भी पढ़कर अच्छे-अच्छे पदों पर पहुंचे l श्री सोनकर ने बताया बच्चों यदि आप से कोई कहे की चलिए आपके पिताजी ने बुलाया है माता जी ने बुलाया है या आपके किसी रिश्तेदार बुला रहे हैं तो उनके साथ ना जाएं उससे पहले अध्यापक से बात करें अपने माता-पिता से बात करें क्योंकि वह व्यक्ति संदिग्ध हो सकता है तथा इसकी सूचना आप 100 नंबर या 112 नंबर पर भी दे सकते हैं l तथा बेटियों के लिए 1090 नंबर है वह इस पर भी सूचना दे सकती हैं l श्री सोनकर ने सहायक अध्यापिका वंदना यादव से कहा कि बच्चों का साप्ताहिक व मासिक टेस्ट ले तथा माह में टॉप करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय बच्चों को मेरी तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा यह सिलसिला हमेशा चलेगा l बच्चों ने उनके सामने कन्या भूण हत्या तथा पेड़ों को मत काटो के नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर इंस्पेक्टर साहब मंत्रमुग्ध हो गए उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ साथ विद्यालय की भी प्रशंसा की और कहा विद्यालय का वातावरण बहुत ही मनमोहक है l ग्राम प्रधान फूलचंद ने इंस्पेक्टर साहब का आभार प्रकट किया l
स्वेटर पाकर बच्चों के खिले चेहरे