लखीमपुर-खीरी। भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान का भूखा पेट ग्राम समाज की जमीन पर लोगों का अवैध निर्माण कराने से तथा ग्राम के दबे कुचले लोगों के आवास में अधिकारियों के नाम सुविधा शुल्क तथा शौचाालय की रकम डकारने वाले भ्रष्ट प्रधान का पेट जब नहीं भरा तो स्कूल के नाम दो एकड़ जमीन पर अवैध तरीके फसल बोकर लाभ कमा रहा है, वहीं पर शिक्षा विभाग के अपना कमीशन लेकर प्रधान को स्कूल जगह अवैध तरीके पर ठेके पर दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लाॅक फूलबेहड़ के प्राथमिक विद्यालय बेचेपुरवा के नाम दो एकड़ जमीन है। उस जमीन को ग्राम प्रधान त्रिलोकी वर्मा जोत रहे तथा फसल पैदा कर रहे है इसकी जानकारी जब खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय राय फूलबेहड़ हुई तो उन्होनें प्रधाान त्रिलोकीनाथ वर्मा को अपने आवास पर बुलाया और कहा कि आप विद्यालय की जमीन पर आप अवैध तरीके कब्जा करके फसल का लाभ ले रहे हैं तो ग्राम प्रधान ने खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलबेहड़ संजय राय को नजराना देकर उन्हें भी अपने पक्ष में कर लिया। इसी तरीके से इसी ब्लाॅक के कई स्कूलों की जमीन पर ग्राम प्रधान अपनी बपौती सझकर अवैध तरीके से लाभ ले रहे हैं। वहीं स्कूल के जिम्मेदार प्रधान अध्यापक प्रधान के आंतक के आगे लाचार एवं बेबस दिखाई पड़ते है वहीं पर ब्लाॅक के अधिकारी प्रधानो से ताल मेल करके अपना भूखा पेट भर रहे है वहीं पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय राय जब से आये बताते हैं कि तब से ब्लाॅक फूलबेहड़ की शिक्षा व्यवस्था और भी चरमरा गयी है। इन स्कूलों में गांव के दबे कुचले लोागों के बच्चे पढ़ते है ंउनका निवाला प्रधान अध्यापक ग्राम प्रधान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गटक कर सरकार की मंशा को धूल चटाने में लगे हुए हैं।
विद्यालय की जमीन पर एबीएसए ने प्रधान को कराया कब्जा