युवक ने फांसी लगाकर गंवाई जान,
 

 

आशियाना थाना क्षेत्र का मामला

 आलमबाग।

 

लखनऊ : आशियाना थाना इलाके में परिवार संग रहने वाले युवक ने घरेलू कल्हा के चलते सोमवार की रात को अपने घर में लगे पंखे के हुक में दुपट्टे से फांसी लगा ली।मंगलवार सुबह फांसी के फंदे पर पति को झूलता देख मृतक की पत्नी चीख-पुकार कर रोने लगी। रोने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

आशियाना थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद खालसा में रहने वाले 30 वर्षीय युवक शिव बालक  पुत्र छोटे लाल ने घरेलू कल्हा के चलते सोमवार की रात को अपने घर में लगे पंखे के हुक में दुपट्टे से फांसी लगा ली। वहीं मंगलवार सुबह सोकर उठी मृतक की पत्नी चीख-पुकार कर रोने लगी रोने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। पड़ोसियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शिव बालक अपनी पत्नी  सहित बेटे व , बेटी संग रहकर मजदूरो का का करता था और नशे का आदी था।सोमवार की रात को भी शिव बालक नशे की हालत में घर आया था पत्नी से गाली-गलौच करने के बाद कमरे में जाकर सो गया था।